एमपीईबी के बंद पड़े ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने सहायक यंत्री ने मांगी 50 हजार की रिश्वत, रंगे हाथों पकड़ाया

फरियादी पोलो ग्राउंड स्थित कार्यालय में रिश्वत के रुपए लेकर पहुंचा था, जहां पुलिस ने दबोचा

एमपीईबी के बंद पड़े ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे सहायक यंत्री को लोकायुक्त ने पुलिस ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी फरियादी से 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था, बाद में 40 हजार रुपए में माना था। मामले की शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त में की थी।

फरियादी राजेंद्र पिता कैलाश राठौर निवासी कृष्णा पैराडाइज ने लोकायुक्त के शिकायत की थी कि गणेश बाग कॉलोनी इंदौर निवासी लक्ष्मी पति ओम प्रकाश सोनी के घर के सामने एमपीईबी का ट्रांसफार्मर जो बंद पड़ा हुआ है, उसको शिफ्ट कराने के लिए पोलो ग्राउंड ऑफिस में सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) मोहन सिकरवार 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ था। इसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। बुधवार को प्लानिंग के अनुसार फरियादी सहायक यंत्री मोहन सिकरवार को पोलो ग्राउंड स्थित उनके कार्यालय में 40 हजार रुपए की रिश्वत देने पहुंचे। जहां मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम की धारा में कार्रवाई की गई।