राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओ ने दी बधाई

शनिवार को राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके अध्यक्ष बनने पर बधाई प्रेषित की. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए आपके सभी प्रयासों के प्रति हमारी शुभकामनाएं.


राहुल गांधी शनिवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस़ के अध्यक्ष पद की कमान ली है. पद संभालने के कार्यक्रम के लिए कांग्रेस हेडक्वार्टर में खास तौर पर तिरंगा पंडाल बनाया गया था. सुबह से ही पार्टी दफ्तर के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग गईं थी.
arvind kejariwal alog with many leaders congratulate to rahul gandhi as president of congress party
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि हम भारतीयों की आवाज की सुरक्षा करते है, दमनकारी ताकतें लोकप्रियता से नहीं जोड़तोड़ से जीत रही है. हम देश को इक्कीस वीं सदी में देश को लेकर आए वो देश को मध्ययुग में ले जा रहे है.
इस मौके पर सोनिया गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या के 7 साल के बाद मेरे पति की भी हत्या की गई. इसके बाद मुझे पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की पुकार सुननी पड़ी. मुझे लगा कि इस जिम्मेदारी को नकारने से इंदिरा जी और राजीव जी का बलिदान व्यर्थ जाएगा. इसीलिए अपने कर्तव्य को समझते हुए मैं राजनीति में आई.

उन्होने कहा मैं एक क्रांतिकारी परिवार में आई. इस परिवार के लोगों ने देश के लिए धन दौलत और जीवन लुटा दिया. इंदिरा जी ने मुझे बेटी की तरह स्वीकार किया. जब इंदिरा जी की हत्या हुई तो मुझे लगा जैसे मेरी मां छीनी गई हों. उन्होने कहा मैं आज इस जिम्मेदारी को छोड़ते हुए अपने कार्यकर्ताओं और देश वासियों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद देती हूं.

राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. 47 साल के राहुल 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के 49वें अध्यक्ष बने हैं. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर समर्थकों ने तमाम तरह के पोस्टर और होर्डिंग लगा दिए थे. इनमें बधाई संदेश दिए जा रहे हैं. एआईसीसी के दफ्तर के बाहर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. समर्थक और कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं और नारे लगा रहे हैं.