बीजेपी से एक और मंत्री महेन्द्र सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव

देवास। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। देवास शाजापुर से बीजेपी के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को एहतियातन अपनी जांच कराने के लिए कहा है तथा क्वारंटाइन होने की नसीहत दी है।

सोलंकी ने गुरुवार देर शाम ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।’ 

हालांकि सोलंकी ने खुद के स्वस्थ्य होने की बात कही है। लेकिन सोलंकी ने कोताही न बरतते हुए डॉक्टरों की सलाह पर वे राजधानी स्थित चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

महेन्द्र सिंह सोलंकी अभी उपचाररत हैं। सोलंकी से पहले मध्यप्रदेश के सात कैबिनेट मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें चिकित्सा मंत्री प्रभुराम चौधरी, अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट, रामखेलावन पटेल, विश्वास सारंग, मोहन यादव और गोपाल भार्गव को कोरोना हो चुका है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।