मोदी जी के मंत्री गिनाने लगे नोटबंदी के फायदे, विपक्ष ने उठाये सवाल

आज यानी 8 नवंबर (बुधवार) को नोटबंदी के फैसले को एक साल पूरे हो गए हैं. इस पर देश की दोनों बड़ी पार्टियों के बीच सियासी तनातनी भी शुरू हो गई है. एक तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में 18 विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर जहां ‘काला दिवस’ मना रही हैं, वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी आज ‘कालाधन विरोधी दिवस’ (रिपीट कालाधन विरोधी दिवस) के रूप में जश्न मना रही है.

इसके साथ ही नोटबंदी के फायदे गिनाने के लिए केंद्र सरकार के तमाम मंत्री देशभर में घूम रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार (7 नवंबर) को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी लागू किए जाने के बाद देश में देह व्यापार (वेश्यावृति) में कमी आई है.
after one year of demonetization bjp ministers to count benefits1
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने गृह मंत्रालय से मिले आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जबसे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू की, कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं, नक्सली हमलों के साथ-साथ वेश्यावृत्ति के लिए महिलाओं की तस्करी भी कम हुई है. हालांकि रविशंकर प्रसाद वेश्यावृति में आई कमी के अपने दावे के समर्थन में कोई आंकड़ा नहीं पेश किया. लेकिन यह जरूर कहा कि अब दलालों को नकद भुगतान नहीं होता है. रविशंकर दिल्ली से एक चार पन्नों का नोट लेकर आए थे. उन्होंने विस्तार से नोटबंदी के फायदे और उपलब्धियों पर चर्चा की.

हालांकि रविशंकर प्रसाद के दावों पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर वास्तव में रविशंकर प्रसाद का दावा सच है तो माननीय कानून मंत्री कृपया हमें बता सकते हैं कि कौन सा सरकारी विभाग वेश्याओं पर नजर रखता है और उनकी आय का आंकलन करता है. देश जानना चाहता है.
प्रसाद ने दावा किया कि मोदी सरकार के 3 साल के शासन में कोई घोटाला नहीं हुआ है. प्रसाद ने यह सवाल भी उठाया कि कांग्रेस को ईमानदारी से चिढ़ क्यों है.