एक्टिंग में मोदी जी अमिताभ बच्चन से ज्यादा अच्छे एक्टर हैं, बिना लेंस के बहा सकते हैं आंसू : राहुल गाँधी

अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन की शुरुआत सोमनाथ मंदिर से करने वाले राहुल गांधी ने गुजरात के विश्वादर, सावरकुंडला और अमरेली में जनसभाएं की. उन्होंने इस दौरान रफेल सौदे और कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों से अपनी नजदीकियों पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए.
सावरकुंडला में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी एक जबरदस्त एक्टर हैं. आमतौर पर किसी भी एक्टर को रोने और आंसू निकालने के लिए कांटेक्ट लेंस की जरूरत होती है. लेकिन मोदी जी को आंसू बहाने के लिए किसी कांटेक्ट लेंस की जरूरत नहीं पड़ती.”

इसी तरह विश्वादर में राहुल गांधी ने 2015 के पाटीदार आरक्षण आंदोलन का मुद्दा उठाया. उस आंदोलन में पुलिस फायरिंग से पाटीदार समुदाय के 14 लोगों की मौत हुई थी. राहुल ने कहा कि गुजरात में कोई भी अपनी आवाज उठाता है तो उसे पीटा जाता है और उसपर गोलियां चलाई जाती हैं. राहुल ने कहा कि, “यहां हर समुदाय के लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. लेकिन आपको आवाज उठाने के बदले क्या मिलता है? आपको पीटा जाता है, और आप पर गोलियां चलाई जाती हैं.”
 Actor Modi is a better actor than Amitabh Bachchan
विश्वादर सौराष्ट्र क्षेत्र का पाटीदार बहुल इलाका है. राहुल गांधी ने कहा कि, “मैंने रफेल सौदे पर मोदी जी से तीन सवाल पूछे थे. पहला कि क्या पहले और दूसरे समझौते में विमानों की कीमत में कोई फर्क है, इसका प्लीज हां या न में जवाब दे दें. दूसरा सवाल था कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बजाय ये कांट्रैक्ट आपने निजी क्षेत्र के अपने उद्योगपति मित्र को क्यों दिया? और तीसरा सवाल था कि क्या इस सौदे के लिए सीसीएस यानी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की मंजूरी ली गई थी?”

राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री उनके सवालों का जवाब इसलिए नहीं दे रहे क्योंकि उन्हें ऐन चुनावों के बीच सच सामने आने पर पोल खुल जाने का डर है. उन्होंने कहा कि, “मोदी जी गुजरात चुनावों के दौरान रफेल सौदे और जय शाह के मामले का सच सामने नहीं लाना चाहते.”