अब लोग एम्स नहीं सिम्स में इलाज कराना ज्यादा पसंद करेंगे : कमलनाथ

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वो समय भी आने वाला है, जब लोग गंभीर बीमारियों के लिए एम्स नहीं सिम्स (छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) में इलाज कराने की बात करेंगे। सिम्स में एम्स की तरह आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे जिले और प्रदेश के लोगों को नागपुर या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि दूसरे प्रदेशों के लोग भी सिम्स में इलाज करा सकेंगे।

 
मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहां सिम्स से संबद्ध 1614 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल और कार्डियक सेंटर का भूमिपूजन किया। सिम्स के तहत कुल 2500 बिस्तरों वाला अस्पताल बनेगा। पहले फेज में 1523 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है।

समाराेह में मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सालाें पहले मैंने एक सपना देखा था, जो आज सांसद नकुलनाथ की जिद के कारण कम समय में ही मूर्त रूप लेने जा रहा है। मेरा मानना है कि बेहतर स्वास्थ्य सबका अधिकार है। इस अवसर पर सांसद नकुलनाथ, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ, गृह मंत्री बाला बच्चन, पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे और सामाजिक न्याय व नि:शक्त जन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया उपस्थित थे। 
 

मप्र का पहला जेल काॅम्प्लेक्स 
सीएम ने यहां प्रदेश के पहले जेल काॅम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखी। 224 करोड़ से 120 एकड़ में बनने वाले जेल काॅम्प्लेक्स के तहत केंद्रीय जेल, जिला जेल और ओपन जेल समेत अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने इंदिरा चौराहे पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।