मैग्नीफिसेन्ट मप्र: अब 1 लाख लोगों को मिलेगा रोज़गार

मैग्नीफिसेंट एमपी से ठीक एक दिन पहले 17 अक्टूबर को कमलनाथ सरकार औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में 10 माह में किए गए अपने प्रयासों का रिपोर्ट कार्ड रखने जा रही है। इसमें बताया जाएगा कि औद्योगिक नीतियों में बदलाव के साथ निवेशकों को भरोसा देने के कारण ही कांग्रेस सरकार के पहले ही साल में 31 हजार 68 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर आ गया है। इसमें नई कंपनियों के साथ पहले से मप्र में काम कर रहे संस्थानों ने भी नई इकाई पर काम शुरू किया है। इसमें मंडीदीप की एचईजी 1200 करोड़ और प्रॉक्टर एंड गैंबल 500 करोड़ रुपए का नया निवेश कर कंपनी का विस्तार कर रही है। राज्य सरकार का दावा है कि इन निवेशों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर करीब 1 लाख 2 हजार स्किल्ड व नाॅन स्किल्ड लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि निवेशकों ने भोपाल के मंडीदीप, इंदौर के पीथमपुर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी निवेश की पहल की है। मसलन इंडिया सीमेंट दमोह के पास 1200-1400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस बार सरकार का पूरा फोकस फूड प्रोसेसिंग, लाॅजिस्टिक्स, गारमेंट, टैक्सटाइल, ऑटो के साथ फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री पर है। इसके अलावा टूरिज्म और आईटी को भी प्रमोट करने की तैयारी है। इसकी बड़ी वजह यह है कि इन क्षेत्रों में रोजगार के बड़े मौके हैं। इन्हें सरकार भुनाना चाहती है। इसीलिए यह प्रावधान खासतौर पर सभी निवेशकों के सामने रखा जाएगा कि 70 फीसदी मैनपॉवर स्थानीय लोगों का हो। इसके लिए राज्य सरकार उन्हें स्किल्ड और नाॅन स्किल्ड पर प्रति व्यक्ति 13 हजार व 5000 रुपए का अनुदान देगी।

सिर्फ चुनिंदा आईएएस अधिकारी ही बुलाए
समिट में पहली बार संबंधित विभागों से जुड़े आईएएस अधिकारियों को ही बुलाया गया। इसमें इकबाल सिंह बैंस, मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, अंटोनी डिसा, मनीष रस्तोगी, संजय दुबे, पल्लवी जैन गोविल, मनु श्रीवास्तव और फैज अहमद किदवई शामिल हैं। इसी तरह विषय की भूमिका के लिए 5 मिनट, एसीएस/पीएस द्वारा प्रदेश में सेक्टर के हिसाब से संभावनाएं बताने के लिए 10 मिनट और वक्ताओं के लिए 35 मिनट के साथ सवाल-जवाब के लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया।

विदेशी कंपनियों के 4 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रपोजल
प्रदेश में विदेशी निवेश के लिए 4 हजार करोड़ से अधिक के प्रपोजल आए हैं। इसके तहत इजराइल एवगोल 1250 करोड़, ब्राजील फिटेसा 350 करोड़, जापान ब्रिजस्टोन 400 करोड़, नार्वे स्टेट क्राफ्ट 1000 करोड़, यूएसए परफार्मा 375 करोड़, इजराइल ट्रेवा फार्मा 258 करोड़, यूएसए केस न्यू हालैंड 162 करोड़ रुपए का निवेश शामिल है।

चारों महानगरों से चार्टर्ड विमान से पहुंचेंगे उद्योगपति
टीवीएस एंड संस केआर दिनेश चेन्नई, श्रीमती एन बिड़ला, वाई गोयनका, श्रीमती एस मंडल, के. गोविंदन, डाॅ. जी. कमलाकर व एमडी बिहानी कोलकाता से इंदौर आएंगे। संजीव बजाज, रंजन नवानी, सुधीर मेहता, राजेश अग्रवाल, राहुल नायर, गौरी किर्लोस्कर और मयंक गुप्ता पूणे से और राजेंद्र गुप्ता चंडीगढ़ से इंदौर आएंगे। केएम बिड़ला, केएन वैंकटियाचालम व भाग सिंह मुंबई और विक्रम किर्लोस्कर बेंगलुरू से विशेष विमान से इंदौर आएंगे।