जैन समाज ने आक्रोश जताया और कहा: रतलाम में हुए दुष्कर्म के आराेपियों पर कड़ी कार्रवाई करें

पिछले कुछ दिनों रतलाम के एक निजी स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंग रेप के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अलग-अलग संगठनों ने रैली निकालकर आक्रोश जताया।

जैन समाज के लोग जैन पंचायती नोहरे पर एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप में विभिन्न मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां घटना के विरोध मे मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार मुकेश काशिव को सौंपा। ज्ञापन में बताया रतलाम सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की एक बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ है वह निंदनीय है। इस दिल दहला देने वाली घटना से आमजन में काफी आक्रोश है। साथ ही समस्त स्कूलों व मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की गई इसके अलावा स्कूलों के बाहर घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की बात कही गई। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार व स्कूल संचालक व घटनास्थल वाली होटल मालिक पर भी कार्रवाई की मांग की।

करणी सेना व हिन्दू संगठन ने भी सौंपा ज्ञापन

करणी सेना व हिंदू संगठन ने भी रतलाम में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर विरोध जताया। शनिवार दोपहर 2 बजे अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर एसडीएम एमएल मालवीय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा “इस मामले में शासन के द्वारा निष्पक्ष व जिम्मेदारों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन करेगा।”