कांग्रेस प्रत्याशी ने बूथ कैप्चरिंग के लगाए आरोप

कोलारस-पिछोर के मतदान केंद्रों-25 पर फर्जी मतदान की शिकायत

शिवपुरी – गुना-शिवपुरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने लोकसभा क्षेत्र के कोलारस विधानसभा और पिछोर विधानसभा में फर्जी मतदान करवाने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने इसकी लिखित शिकायत निर्वाचन में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव आज शिवपुरी जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज के स्ट्रॉग रूम में रखी हुई ईवीएम की सुरक्षा व्यबस्था का जायजा लेने पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव कांग्रेस के लिए अच्छा रहा है।
हालांकि, लोकसभा सभा चुनाव के मतदान के दिन मतदान केंद्रों को असामाजिक तत्वों ने लूटा है। सबसे ज्यादा फर्जी मतदान कोलारस विधानसभा और पिछोर विधानसभा में हुआ है। उन्होंने कोलारस विधानसभा के 7 मतदान केंद्र और पिछोर विधानसभा के मतदान केंद्रों-18 की शिकायत निर्वाचन में दर्ज कराई है। कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा- इस चुनाव में लोकतंत्र का गला घोंटा गया है। उन्हें अंदेशा है कि स्ट्रॉग रूम में रखी ईवीएम में भी छेड़छाड़ हो सकती है।