ट्रांसफार्मर लगाने सुपरवाइजर मांग रहा 20 हजार

करला खुर्द में ट्रांसफॉर्मर जलने से सूख रही किसान की फसल, कलेक्टर से की शिकायत

छिंदवाडा – छिंदवाडा के सांवरी के कुरला खुर्द में पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण किसानों की फसले सूख रही है, जिसको लेकर किसानों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने की गई मांग की, करला खुर्द के किसानों ने बताया ट्रांसफार्मर 20 दिन पहले जल गया था जिसको लेकर स्थत पर ट्रांसफारमर बदलने के लिये 20,000/ की मांग सुपरवाइजर के द्वारा की जा रही है।
किसानों ने बताया कि ट्रांसफार्मर समय पर नहीं लगाए जाने के कारण फसल सूख रही है। किसान आनंद भावरकर चिन्तामन, किसन, दौलतराम चन्द्रवंशी, कमल बुनकर,सोनू सातनकर सहित अन्य किसान ज्ञापन लेकर पहुंचे थे। गौरतलब हो कि साँवरी क्षेत्र में पहले भी ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायत हुई थी उसके उच्च अधिकारियों के द्वारा ईश्वर ध्यान नहीं दिया गया आज एक बार फिर से क्षेत्र के किसानों ने ट्रांसफार्मर को लेकर कलेक्टर से ही शिकायत की है।