मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर फायरिंग

प्रचार के दौरान गांव में घुसने से रोका; सिकरवार बोले- बीजेपी करवा रही हमले

अंबाह – मुरैना में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के चचेरे भाई नरेंद्र सिंह सिकरवार पर प्रचार के दौरान जानलेवा हमला हो गया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की।
मामला शनिवार दोपहर करीब 1 बजे मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र के रुअर गांव का है। नरेंद्र सिंह सिकरवार अपने साथियों के साथ कांग्रेस का प्रचार करने पहुंचे थे। गांव में प्रवेश करने के दौरान ही आरोपी सोनू तोमर अपने भाई और अन्य दो लोगों के साथ पहुंच गया। उसने रुअर गांव के ही गुड्डू तोमर पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हालांकि हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को हमले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने साथ सुरक्षित थाने लेकर आई।
अंबाह पुलिस ने कांग्रेस नेता गुड्डू तोमर निवासी रूअर की रिपोर्ट पर चार आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें मुख्य आरोपी सोनू तोमर, उसका भाई गब्बर तोमर, अभिषेक उर्फ भोला तोमर और अमन तोमर शामिल हैं। इसमें मुख्य आरोपी सोनू तोमर और उसके भाई गब्बर सिंह तोमर पर पूर्व से हत्या के प्रयास समेत आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- ये लोकतंत्र पर हमला

चचेरे भाई पर फायरिंग की घटना को कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने लोकतंत्र पर हमला बताया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा- ‘मेरे परिवार के लोग प्रचार कर रहे हैं और उन पर यह हमला किया गया है। यह हमला कांग्रेस पर नहीं लोकतंत्र पर किया गया है। भाजपा अपनी हार के डर से ऐसे हमले करवा रही है।