घूसखोरी का सरकारी सिस्टम

11 लाख भुगतान के लिए पूर्व तहसीलदार से मांगी 15% घूस, महिला लिपिक पकड़ी

इंदौर – जनजातीय कार्य विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व तहसीलदार से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया है। महिला कर्मचारी को तो रंगेहाथ पकड़ा गया, वहीं जिस कर्मचारी ने डिमांड की थी वह मोबाइल पर रिश्वत की डील कर रहा था।
डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक विभाग के क्षेत्र संयोजक विजय कुमार जायसवाल और सहायक ग्रेड-2 उमा मसकोले पर केस दर्ज किया गया है। ये पूर्व तहसीलदार विक्रम सिंह गहलोत से उनके लिंबोदी स्थित श्रीकृष्ण एवेन्यू में आदिवासी होस्टल का किराया और एरियर जारी करने के एवज में कुल 11 लाख रुपए का भुगतान करने पर 15 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। नोटों की गड्डी झट से अलमारी में रखी, तभी जायसवाल का भी फोन आ गया
गहलोत ने फोन लगाया तो जायसवाल ने कहा, दफ्तर में उमा मैडम हैं उन्हें रुपए दे दो। उमा ने नोट की गड्डी को झट से अलमारी में रखकर ताला लगा दिया। तभी जायसवाल ने उमा को फोन लगाकर पूछा कि पैसे मिल गए ना? उमा ने कहा कि हां, अभी देकर गए हैं। इसके बाद जायसवाल ने कहा- पैसे अलमारी में संभालकर रख लेना। मैं थोड़ी देर में आता हूं। फिर हिसाब कर लेंगे।