गुजरात की जनता और कांग्रेस परिवार ने मेरे दिल में जगह बना ली है – राहुल गांधी

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने शनिवार को प्रदेश का दौरा किया। राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। राहुल ने यह भी कहा कि गुजरात से जो उन्हें प्यार मिला है उसे वो कभी भूल नहीं पाएंगे। राहुल ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर ख़ुशी और संतोष ज़ाहिर किया है।

राहुल ने कहा कि बीजेपी और मोदी उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाए।  कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के दौरान जो सवाल उन्होंने पीएम से पूछे उससे बीजेपी घिर गई। राहुल ने कहा कि उनके सवालों के कारण मोदी ने विकास की बात छोड़ कुछ और बात करने लगे।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘तीन चार महीने पहले यहां सवाल था कि कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ सकती है या नहीं। कोई नहीं कह रहा था कि कांग्रेस बीजेपी को टक्कर देगी। बीजेपी कह रही थी कि वो 150 सीटें जीतेगी और कांग्रेस 20-25 में ही सिमट जाएगी।’ राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस जमकर लड़ी। बीजेपी के पास सब कुछ था। पैसे थे, सभी तरह के संसाधन थे, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री थे। उनके हाथ में पुलिस थी। बड़े उद्योगपति थे। हमारे साथ केवल सच था। हमने दिखाया कि प्यार से लड़कर कैसे चुनाव जीता जाता है।’

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘गुजरात की कांग्रेस ने पूरे हिंदुस्तान को दिखा दिया कि अगर कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा के साथ एक होकर लड़ती है तो वो हारती नहीं है। दो-तीन चीज़ें मैं गुजरात कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं। मैं गुजरात में कांग्रेस के नए विधायकों और ज़िला अध्यक्षों से मिला। सबने कहा कि पांच या दस फ़ीसदी ऐसे लोग थे जिन्होंने पार्टी का साथ नहीं दिया।’

राहुल ने कहा, ‘हम साफ़ कर देना चाहते हैं कि वो पांच-दस फ़ीसदी चाहे जो भी लोग हैं, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। जिन्होंने दम लगाकर ईमानदारी से काम किया है उन्हें संगठन में आगे बढ़ाया जाएगा।’ कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि गुजरात विधानसभा में पार्टी का नया नेतृत्व तैयार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘यह नेतृत्व अगले चुनाव में अगले चुनाव में गुजरात की सरकार चलाएगा। बीजेपी के लोगों ने कहा था कि वो 150 सीटों पर जीत हासिल करेगी, लेकिन मैं इस मंच से कह दे रहा हूं कि अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 135 सीटें मिलेंगी।’

राहुल ने कहा, ‘आपको यहां दिखाना होगा कि कांग्रेस के विधायक जनता के लिए लड़ते हैं और लड़ेंगे। किसानों, युवाओं और महिलाओं ने हमें वोट दिया है। अगले पांच सालों तक बीजेपी पांच-दस उद्योगपतियों की सरकार चलाएगी। हमारी ज़िम्मेदारी है कि इसका पर्दाफाश करें। मैं गुजरात लगातार आता रहूंगा।’

राहुल ने कहा, ‘गुजरात चुनाव में हार की वजह मुझे पता है। पिछले 20 सालों में नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने गुजरात की कांग्रेस पार्टी पर और उनके नेताओं पर झूठ का कैंपेन चलाया है। मेरे लिए मुख्य चुनौती थी कि गुजरात की कांग्रेस इस बात को मान ले कि वो चुनाव जीतने वाली है तो चुनाव जीत जाती। इस बात पर 70 फ़ीसदी लोगों ने यक़ीन कर लिया। इसका नतीजा साफ़ दिखा।’ ‘हम बीजेपी से बहुत पीछे नहीं हैं। गुजरात ने मुझे बहुत सिखाया है। मुझे बहुत प्यार दिया है। गुजरात की जनता और कांग्रेस परिवार ने मेरे दिल में जगह बना ली है.।’