90 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हुआ आलीराजपुर से छोटा उदयपुर के बीच 8 कोच वाली ट्रेन का स्पीड ट्रायल

जिलेवासियों का बहुप्रतिक्षित रेल सेवा शुरू होने का सपना अब अपने अंतिम चरण में है। शुक्रवार को आलीराजपुर से छोटा उदयपुर के बीच में 8 कोच वाली ट्रेन का स्पीड ट्रायल 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हुआ। इस दौरान ट्रेन आलीराजपुर से दोपहर 3.38 पर रवाना हुई जो 1 घंटे 7 मिनट का समय तय कर 4.45 बजे छोटा उदयपुर पहुंच गई।

वहीं संभवत: आगामी 4 अक्टूबर से आलीराजपुर से वडोदरा के बीच में पहली यात्री ट्रेन दौड़ना शुरू हो जाएगी। इसके लिए रेलवे विभाग का अमला पुरजोर तैयारी में जुटा हुआ है। इसी के तहत शुक्रवार को ट्रेन का स्पीड टेस्ट भी किया गया ताकि यात्री ट्रेन चलने के दौरान ट्रैक पर कोई बाधा या रुकावट नहीं इसकी जांच हो जाए।

मोटी सडली तक 90 की स्पीड में जाएगी ट्रेन, वहां से छोटा उदयपुर तक 80 की स्पीड में दौड़ेगी

आलीराजपुर से छोटा उदयपुर के बीच शुक्रवार को ट्रेन का स्पीड ट्रायल हुआ। इनसेट-सेल्फी लेती महिलाएं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार शुभारंभ के बाद आलीराजपुर से मोट सडली तक यात्री ट्रेन 90 की स्पीड में और मोटी सडली से छोटा उदयपुर के बीच में 80 की स्पीड में ट्रेन चलेगी। इसलिए शुक्रवार को इसी स्पीड में ट्रेन का ट्रायल किया गया।

छह महीने बाद फिर आई ट्रेन तो लोगों की लगी भीड़

इससे पहले 30 मार्च को रेलवे सेफ्टी कमिश्नर, डीआरएम और रेलवे के विभिन्न विभागों की तकनीकी टीमों ने छोटा उदयपुर से आलीराजपुर के बीच में रेलवे ट्रैक का बारीकी से गहन निरीक्षण कर आलीराजपुर से छोटा उदयपुर के बीच 123 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से ट्रायल किया था। जिसके छह महीने बाद शुक्रवार को फिर से ट्रेन रेलवे स्टाफ द्वारा किया गया। इस दौरान छोटा उदयपुर से आलीराजपुर के बीच में ट्रेन धीमी गति से आई। छोटा उदयपुर से ट्रेन दोपहर करीब सवा एक बजे चली जो आलीराजपुर रेलवे स्टेशन पर 3 बजे पहुंची थी। क्योंकि रास्ते में जगह-जगह ट्रैक पर लोगों ने तार और बैल बांध रखे थे। जैसे ट्रेन हॉर्न बजाती हुई रेलवे स्टेशन पहुंची वैसे ही थोड़ी देर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग और बच्चे भी उत्साह के साथ ट्रेन देखने पहुंचे। इस दौरान बच्चे ट्रेन के कोच में चढ़कर उत्साहित नजर आए। इस दौरान रेलवे के इंजीनियर सतेंद्र कुमार, स्टेशन मास्टर रितुराज दीक्षित अन्य रेलकर्मी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।

दोपहर करीब सवा एक बजे छोटा उदयपुर से चली और 3 बजे आलीराजपुर स्टेशन पहुंची क्योंकि रास्ते में जगह-जगह ट्रैक पर लोगों ने बांध रखे बैल व तार

सेल्फी का रहा क्रेज

वहीं आलीराजपुर से पहुंचे कुछ लोग रेलवे स्टेशन पर घूमने के लिहाज से पहुंचे थे। इस दौरान ट्रेन आ गई तो उनका उत्साह दुगुना हो गया। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 3 से पार्षद सुनीता वाणी सेल्फी लेते नजर आई। वहीं कई लोग ट्रेन के कोच के अंदर और ट्रेन के साथ सेल्फी और फोटो खिंचते नजर आए।

आचार संहिता के कारण छोटा उदयपुर में हो सकता है शुभांरभ : उल्लेखनीय है कि आलीराजपुर जिले में वर्तमान में झाबुआ विधानसभा उप चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। जिसके कारण गुजरात के छोटा उदयपुर में 4 अक्टूबर को समारोह आयोजित कर आलीराजपुर से वडोदरा के बीच रेल सेवा शुरू होने की संभावना है।