9 मई से पूरे प्रदेश में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना प्रारंभ करेगी जिसके फॉर्म भी भरवाए जाएंगे – कमलनाथ

शिवराज ने अब तक लगभग 22 हजार झूठी घोषणायें की अब तो शिवराज जी की घोषणाओं से शर्म को भी शर्म आने लगी – कमलनाथ

छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 9 मई से पूरे प्रदेश में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना प्रारंभ करेगी जिसके चलते फॉर्म भी भरवाए जाएंगे । छिंदवाड़ा दौरे के आखिरी दिन कमलनाथ ने नौकर ब्लाक का दौरा किया जहां उन्होंने यह घोषणा करते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान इतनी घोषणाएं कर रहे हैं कि मुझे शर्म आने लगी है ।
श्री नाथ ने कहा, “छिन्दवाड़ा की सम्पूर्ण मप्र में एक अलग पहचान है। मैं आपको एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप रहा हूं। अब आपका क्षेत्र आपको देखना है। यहां बोझ अब आपका बोझ है और मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे मप्र के सभी क्षेत्रों में व्यस्त रहने पर आप यह जिम्मेदारी आसानी से उठायेंगे।” कमलनाथ ने यह उद्गार मोहखेड़ विकासखण्ड के ग्राम प्रधानघोघरी में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये।उन्होंने अपने उदबोधन में कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुये कहा कि अब परम्परागत वोटिंग नहीं होती राजनीति स्थानीय होकर रह गई है और आपका स्थानीय लोगों से रोज का संबंध है इसीलिये आज की परिस्थितयों को पहचानते हुये आप नये लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ें और नई टीम बनाकर कार्य करें। अब पुरानी राजनीति और पुराना रिकॉर्ड नहीं चलने वाला है।शिवराज जी ने अब तक ऐसी लगभग 22 हजार झूठी घोषणायें की है अब तो शिवराज जी की घोषणाओं से शर्म को भी शर्म आने लगी है।अपने उदबोधन में कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार की उन सफल योजनाओं की जानकारी भी दी जिसका भाजपा ने नाम बदलकर अपना ठप्पा लगा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने कड़ी चुनौती है परन्तु हम आप मिलकर इन्हें मात देंगे।

नारी सम्मान योजना होगी शुरू

इस अवसर पर नकुलनाथ ने कहा, ‘9 मई से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा “नारी सम्मान योजना” प्रारंभ की जा रही है। कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा इसके फार्म भरवाये जायेंगे। इस कार्य में इस बात का उल्लेख होगा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही देश में चाहे दो हजार रुपयों में गैस सिलेंडर मिले पर मप्र में 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जावेगी।’ नकुलनाथ ने आगे कहा कि सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार के सारे वचन पूरे किये जायेंगे।