रतलाम में शासकीय मेडिकल कालेज के 7 स्टूडेंट सस्पेंड

जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग का के मामले में कार्रवाई

रतलाम में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को कतार में खड़ा करके उन पर थप्पड़ बरसाए थे। रतलाम में शासकीय मेडिकल कालेज के सीनियर छात्रों ने 28 और 29 जुलाई की दरमियानी रात 12 बजे जूनियर छात्रों की रैगिंग की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। किसी छात्र ने जूनियर छात्रों के साथ की जा रही मारपीट और रैगिंग का वीडियो बना लिया था। बाद में यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद मामला उजागर होने पर मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा मामला जांच के लिए अनुशासन कमेटी को सौप दिया था। अनुशासन कमेटी ने जांच पूरी कर कालेज प्रशासन को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट में सात छात्रों को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया है। कमेटी ने आरोपित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की। उसके बाद कालेज प्रशासन ने आरोपित छात्रों को छह माह के लिए होटल से निलंबित कर दिया।रतलाम में शासकीय मेडिकल कालेज के सीनियर छात्रों पर एक्शन हुआ है। छात्रों को हास्टल में जूनियर छात्रों के साथ की गई मारपीट के मामले की अनुशासन समिति ने जांच पूरी कर ली है। अनुशासन समिति की जांच में 7 छात्रों को दोषी करार दिया गया । इसके बाद मेडिकल कालेज प्रशासन ने आरोपित सातो छात्रों को छह माह के लिए हास्टल से ससपेंड कर दिया है। छात्रों के खिलाफ़ औद्योगिक थाना क्षेत्र में FIR भी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।