इंदौर के छत्रीबाग में फिर मिले कोरोना के 7 नए मरीज

  • द्वारकापुरी, किला मैदान रोड स्थित कमला नेहरू नगर और सुखलिया के वीणा नगर में भी कोरोना के 8-8 नए मरीज सामने आए
  • जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10370 पर पहुंची, इस बीमारी से अब तक 346 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मध्य क्षेत्र के छत्रीबाग में कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा द्वारकापुरी, किला मैदान रोड स्थित कमला नेहरू नगर और सुखलिया के वीणा नगर में भी कोरोना के 8-8 नए मरीज सामने आए है। शहर के 12 क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है।

पिछले कुछ दिनों से शहर के मध्य में स्थित छत्रीबाग में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले यहां स्थित निधि अपार्टमेंट में 20 से अधिक कोरोना के केस मिले थे। इसके अलावा दो दिन पहले भी यहां 18 केस सामने आए थे। वहीं, मंगलवार रात आई रिपोर्ट में भी यहां रहने वाले 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

शहर के मध्य क्षेत्र में ही स्थित निहालपुरा में भी कोरोना का संक्रमण लगातार सामने आ रहा है। ताजा रिपोर्ट में यहां कोरोना के 5 नए मरीज मिलने की बात कही गई है। इसके साथ ही गांधी नगर में भी कोरोना के 5 मरीज मिले हैं। महेश नगर और योजना क्रमांक-54 में चार-चार व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मल्हारगंज, भागीरथपुरा, खजराना की गणेशपुरी और योजना क्रमांक 136 में भी कोरोना के 3-3 नए मरीज सामने आए हैं।