पहले दिन 293 छात्र गैरहाजिर, आज से हाईस्कूल की पूरक परीक्षा

एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो गईं। पहले दिन हायर सेकंडरी छात्रों की परीक्षा 10 केंद्रों पर हुई। मंगलवार से हाईस्कूल परीक्षा होगी। इसमें जिले के 3 हजार 921 छात्र शामिल होंगे, इनके लिए 7 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से रखा गया है।

समन्वयक संस्था पद्मा स्कूल के परीक्षा प्रभारी भूपेंद्र सिंह सिकरवार के मुताबिक हायर सेकंडरी परीक्षा में 3 हजार 628 छात्रों को शामिल होना था पर 293 छात्र गैरहाजिर रहे। बोर्ड के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दौरान हुई परीक्षा में किसी भी छात्र को नकल करते हुए नहीं पकड़ा जा सका।