झाबुआ : 19 मरीज ठीक हुए, गुरुवार शाम तक 1 भी केस नहीं आया, अगस्त में पहली बार ऐसा हुआ

बुधवार रात तक 3 नए मरीज मिले थे, छुट्‌टी के कारण रिपोर्ट कम आई, नेत्र चिकित्सालय खुला

गुरुवार को 19 मरीज ठीक होकर घर लौटे। जिले में अगस्त महीने में पहली बार ऐसा हुआ कि दिनभर में कोई नया मरीज नहीं मिला। बुधवार देर रात 3 नए मरीज मिले, इसके बाद से लेकर गुरुवार शाम तक एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। अभी तक हर दिन औसत 12 केस इस महीने मिल रहे थे। हालांकि इसके पीछे एक कारण जन्माष्टमी की छुट्‌टी भी है। इंदौर से मिलने वाली रिपोर्ट नहीं आई, ऐसे में पॉजिटिव केस भी कम आए। तसल्ली वाली खबर ये भी है कि अब पारा कस्बे में नए केस मिलना बंद हो गए। यहां 30 लगभग केस कुछ दिनों में सामने आ गए थे। इधर नेत्र चिकित्सालय में नर्स के पॉजिटिव आने के बाद बंद किए गए अस्पताल को फिर खोल दिया गया। स्टाफ के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल खोला गया। 

बुधवार को मलेरिया विभाग की पॉजिटिव आई कर्मचारी को उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया। गुरुवार को स्टाफ के लोगों ने सैंपल दिए। ये ऑफिस भी अभी बंद है। स्टाफ की रिपोर्ट आने के बाद दफ्तर खुलने को लेकर निर्णय किया जाएगा। लगातार हलकी बारिश के कारण बाजार में भीड़ कम हुई है और ये भी नए केस आने में कमी होने का कारण है। बड़ी संख्या में बाजार में आने वाले ग्रामीण खेती के काम में व्यस्त हो गए हैं। अभी जिले में झाबुआ के अलावा राणापुर, थांदला और रंभापुर के पास के गांव खच्चरटोड़ी व घोसलिया हॉट स्पॉट बने हुए हैं।

कंटेनमेंट एरिया भाभरापाड़ा और गंगाखेड़ी से लिए 43 सैंपल

भाभरापाड़ा व गंगाखेड़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इसे कंटेनमेंट किया गया है। एसडीएम एलएन गर्ग व तहसीलदार जितेंद्र अलावा ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम भाभरापाड़ा व गंगाखेड़ी पहुंची। टीम ने दोनों स्थानों से 43 सैंपल लिए। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर दीपक बसेर, लैब टेक्नीशियन निश्चल मसीही, एएनएम शांति मुनिया, सुनेमीन तोमर, हीरालाल सोलंकी, मनोहर बसेर सहित आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

भाभरापाड़ा व गंगाखेड़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इसे कंटेनमेंट किया गया है। एसडीएम एलएन गर्ग व तहसीलदार जितेंद्र अलावा ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम भाभरापाड़ा व गंगाखेड़ी पहुंची। टीम ने दोनों स्थानों से 43 सैंपल लिए। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर दीपक बसेर, लैब टेक्नीशियन निश्चल मसीही, एएनएम शांति मुनिया, सुनेमीन तोमर, हीरालाल सोलंकी, मनोहर बसेर सहित आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं

अनलॉक के बाद खास सावधानियां और आम जनता के व्यवहार की जरूरतों को देखते हुए 15 अगस्त से सहयोग से ही सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इसकी थीम सहयोग से सुरक्षा रखी गई है। पंच लाइन है, सहयोग और समर्थन से ही विजय, कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय। इसमें सभी सरकारी विभाग शामिल रहेंगे। जिला स्तर पर कलेक्टर को समन्वयक बनाया गया है। सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग के नोडल अफसर रहेंगे। अभियान में जिले के गणमान्‍य नागरिकों, धर्मगुरुओं, कोरोना वाॅरियर्स, कोरोना से जंग जीत कर आए योद्धाओं से अपील जारी कराई जाएगी। इन अपील पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के साइन कराकर सोशल मीडिया पर अपलोड कराया जाएगा। शुभारंभ पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से शपथ का वाचन कराया जाएगा। कर्मचारी भी 15 अगस्त को शपथ लेंगे।