हंगामा कर रहे 19 सांसद निलंबित

TMC के 6 ,CPI के 3 DMK के 2

राज्यसभा में लगातार हंगामा हुआ।लगातार हंगामा करने से नाराज राज्य सभा के उपसभापति ने नियम 256 के तहत 19 सांसदों को सस्पेंड कर दिया है। हंगामे की वजह से विपक्ष के 19 सांसदों को निलंबित किया गया है। जसिमे टीएमसी के 6 सांसद शामिल हैं। उनके अलावा सीपीआई के 3 और डीएमके के 2 सांसद भी निष्काषित किये गये हैं।इन सांसदों में DMK की कनिमोजी और मोहम्मद अब्दुल्ला, TMC की सुष्मिता देव और डोला सेन शामिल हैं। इस सांसदों को राज्यसभा सांसदों को सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए कदाचार के लिए सप्ताह के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया गया। तृणमूल कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव, डॉ. शांतनु सेन और डोला सेन सहित 19 सांसदों को सप्‍ताह के शेष भाग के लिए सस्‍पेंड किया गया है. निलंबित किए गए सांसदों में सुष्मिता देब, डॉ. शांतनु सेन और डोला सेन के अलावा मौसम नूर, शांता छेत्रीय, नदीमुल हक, अबीरंजन विश्‍वास (सभी तृणमूल कांग्रेस) के अलावा ए. रहीम और शिवदासान (वामदल), कनिमोझी (डीएमके), बीएल यादव (टीआरएस) और मोहम्‍मद अब्‍दुल्‍ला शामिल हैं. वहीं लोकसभा में हंगामे के लिए कांग्रेस सांसद ज्योतिमणी, माणिकम टैगोर, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास को सोमवार को सस्‍पेंड किया गया था.

राज्यसभा में हंगामा