भोपाल में 162 पॉजिटिव केस मिले, कोविड मरीजों की संख्या दस हजार पार

गांधी मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर और लाेक शिक्षण संचालनालय की अपर संचालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव।

राजधानी में बुधवार को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई सहित कोरोना के 162 नए मरीज मिले हैं। इससे शहर में कोविड संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10358 हो गया है। वहीं चिरायु अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हाे गई।

इससे भोपाल में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 277 हाे गई है। बुधवार को गांधी मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर और लाेक शिक्षण संचालनालय की अपर संचालक कामना आचार्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रायसेन में जेल में एक बंदी सहित 8 कोरोना पॉजिटिव मिले

जिले में बुधवार को एक बंदी सहित 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते आंकड़ा बढ़कर 626 हो गया है। बेगमगंज में 3, गैरतगंज में 1 और रायसेन जेल में एक बंदी कोरोना पॉजिटिव मिला है। बंदी का इलाज जेल में चल रहा है। जबकि वहां एक दूसरे बंदी की रिपोर्ट दूसरी बार पॉजिटिव आई है।यह बंदी जिला अस्पताल से एक बार भागने का प्रयास भी कर चुका है। इस तरह से जिला जेल में अभी तक 16 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

एक दिन पहले जिला पंचायत में भोपाल से अपडाउन करने वाला एक कर्मचारी पॉजिटिव पाए जाने के बाद वहां के करीब 55 से अधिक कर्मचारियों के सैंपल बुधवार को कराए हैं। इनके अलावा शहर के दो नेताओं के परिवार के सदस्यों के सैंपल लेने भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। जनपद अध्यक्ष के 6 परिजनों के सैंपल लेना थे लेकिन टीम को वापस लौटा दिया गया। पूर्व नपा अध्यक्ष के घर से 19 सैंपल लिए जाने थे। सुबह के समय पहले तो टीम को लौटा दिया, बाद में 9 सदस्यों के सैंपल लिए जा सके हैं।