भोपाल में तीन दिन बाद फिर 150 कोरोना मरीज मिले, प्रदेश में रिकॉर्ड 1014 सबसे अधिक नए पॉजिटिव

कुल संक्रमितों का आंकड़ा 42768 पर पहुंचा, एक्टिव केसों की संख्या भी 9718 हुई।
गुरुवार को 17 मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वाले 1065 हो गए हैं।

मध्यप्रदेश में तीन दिन तक कोरोना के 100 से कम मरीजों के मिलने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर आंकड़ा 150 पर पहुंच गया। हालांकि राहत की खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों के मामले में राजधानी अब इंदौर से आगे निकल गया है। भोपाल में अब तक 6178 और इंदौर में 6166 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि संक्रमितों की संख्या के मामले में अब भी इंदौर पहले स्थान पर बना हुआ है। गुरुवार देर शाम एक दिन में सबसे ज्यादा 1014 नए केस आए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं। राजधानी के 150 नए केस जुड़ने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 42768 पहुंच गई है।