मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से, जल्‍द घोषित होगी समय सारिणी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं-बारहवीं (10th and 12th class Board exam) की बोर्ड परीक्षा अब 15 फरवरी की जगह 1 मार्च से शुरू होगी। यह फैसला बोर्ड की आम बैठक में लिया गया है। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।

3 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्देश जारी कर हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी थी। जारी किए गए निर्देश के अनुसार दोनों कक्षाओं की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 तक तथा थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक होंगी। माशिम के सदस्यों ने वार्षिक परीक्षाओं के 15 फरवरी से शुरू किए जाने पर विरोध जताया है।

बोर्ड के कुछ सदस्यों ने कहा कि छात्रों को पढ़ने का समय नहीं मिलता है। 15 फरवरी से परीक्षा शुरू की जाएगी तो कोर्स भी अधूरा रह जाएगा। इसलिए परीक्षा 1 मार्च से करवानी चाहिए। हाल ही में बोर्ड सदस्यों के प्रस्ताव पर आम सभा में परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 1 मार्च से परीक्षा शुरू होने से प्रयोगिक परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की विस्तृत समय सारिणी जल्द ही बोर्ड द्वारा घोषित की जाएगी।

बोर्ड के कुछ सदस्यों ने कहा कि छात्रों को पढ़ने का समय नहीं मिलता है। 15 फरवरी से परीक्षा शुरू की जाएगी तो कोर्स भी अधूरा रह जाएगा। इसलिए परीक्षा 1 मार्च से करवानी चाहिए। हाल ही में बोर्ड सदस्यों के प्रस्ताव पर आम सभा में परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 1 मार्च से परीक्षा शुरू होने से प्रयोगिक परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की विस्तृत समय सारिणी जल्द ही बोर्ड द्वारा घोषित की जाएगी।

मार्च के पहले हफ्ते में परीक्षाएं समाप्त होने पर, छात्रों को NEET और JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समय मिल गया। परंतु मार्च से अप्रैल तक परीक्षाएं शुरू होने के कारण छात्रों को नीट व जेईई जैसी परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल सकेगा।