मोद नदी के पास स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस पलटी, हादसे में 12 घायल

झाबुआ मोद नदी किनारे पर थांदला से बड़वानी की ओर जा रही (एमपी 45 पी 0225) प्रदीप कंपनी की बस गुरुवार सुबह स्टेयरिंग फेल हो जाने से अचानक रोड से नीचे करीब तीन पलटी खाकर पुनः जस की तस खड़ी हो गई। सूचना मिलने पर उदयगढ़ पुलिस और आसपास के लोगो ने घायलों को बस से निकाला।

बस में सवार व्यक्तियों में रवि पिता भूरसिंह निवासी जाम्बुखेड़ा, राकेश पिता सकरू, सुरेश पिता बालू, पार्वती पति कंदा, साह बाई पति आलम, नानबाई पति धीमू, काली पिता करन, सुमली पति कल्लू सभी निवासी सियाली, नीरज निवासी रतलाम, रंगु पति दिपला चापरखंड़ा, पार्वती पति डोगरिया और थावली पति डुंगरसिह निवासी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उदयगढ़ पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र उदयगढ़ में उपचार के लिए लाया गया। जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है। घायल यात्रियों अनुसार बस अचानक रोड से नीचे तीन पलटी खा कर वापस सीधी खड़ी हो गई।