प्रदेश भर में करीब 19 हजार पटवारी बुधवार से सार्वजनिक अवकाश पर

जन्म प्रमाण से लेकर मृत्यु प्रमाण तक के काम अटके

भोपाल- भोपाल समेत प्रदेश भर में करीब 19 हजार पटवारी बुधवार से सार्वजनिक अवकाश पर चले गए हैं। इससे लोगों को जन्म प्रमाण से लेकर मृत्यु प्रमाण तक के काम अटक गए। पटवारियों ने सीमांकन का भी काम करने से मना कर दिया है। इस कारण पटवारियों द्वारा किए जाने वाले 263 तरह के कार्य प्रभावित होंगे। बुधवार से अवकाश पर जाने और शनिवार-रविवार का अवकाश होने से अब लोगों की परेशानी बढ़ जाएंगी।
पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि पटवारियों के पास पहले से बहुत ज्यादा काम हैं। उनसे अवकाश के दिन भी काम कराया जा रहा है। बीते दिनों हमारे कुछ साथियों को अवकाश के दिन काम नहीं करने पर सस्पेंड कर दिया है। पटवारियों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड-पे नहीं दिया जाना है। इन सभी मांगों को लेकर हम बुधवार से 3 दिन के अवकाश पर चले गए हैं। मांगों को नहीं मानने पर न तो सीमांकन काम करेंगे और न ही इसमें किसी प्रकार का सहयोग करेंगे। पुलिस की विवेचना से लेकर सरकार के सभी काम पटवारियों के माध्यम से ही कराए जाते हैं। ऐसे में अवकाश पर रहने से इस तरह के सभी कार्य प्रभावित रहेंगे।