पुलिस ने अभियान चलाकर जिले में अवैध शराब पकड़ी, 11 प्रकरण बनाए

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता संपूर्ण आलीराजपुर जिले में प्रभावशील होने के बाद से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है, लेकिन आबकारी विभाग का अमला अवैध शराब के परिवहन और ब्रिक्री के खिलाफ कोई कार्रवाई को लेकर मूकदर्शक ही दिख रहा है।

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जोबट में दीपक पिता मदन से 1100 रुपए, आलीराजपुर में सोरवा नाका पर राजू पिता रतनसिंह से 1040 रुपए, कट्ठीवाड़ा के हवेलीखेड़ा में राजू पिता मेहरसिंह से 1200 रुपए, चंद्रशेखर आजाद नगर बस स्टैंड मेन रोड पर हरीश पिता लायकसिंह से 1200 रुपए, सेजावाड़ा में दाहोद रोड पर भारता पिता गलिया से 1200 रुपए, बोरी के बुडकुई में नानबाई पति धूमसिंह से 300 रुपए, झाबुआ के बोरझाड़ में सुमला पिता जोहरसिंह से 630 रुपए, सोंडवा के उमराली में जमदी पति बालूसिंह से 1200 रुपए, उदयगढ़ के बायपास पर रामसिंह पिता सवसिंह से 660 रुपए, नानपुर के माछलिया रोड पर अर्जुन पिता भग्गा से 1200 रुपए की अवैध शराब जब्त कर संबंधित थानों में अपराध कायम किया।