नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर यात्री बस पलटी, 19 यात्री घायल, 4 गंभीर

खिरकिया (हरदा)। नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सडक़ हादसे में बस सवार करीब 19 यात्री घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ड्रायवर और कंडक्टर बस छोडक़र फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

जानकारी अनुसार खंडवा से टेमागांव के बीच चलने वाली केवलराम बस क्रमांक एमएच 31 सीक्यू 7077 रविवार दोपहर करीब बजे हरदा के पास छीपाबड़ थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों और स्टेट हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों की भी भीड़ लग गई। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोडक़र फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची छीपाबड़ पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना के समय बस में करीब 45 यात्री सवार थे। जिनमें से 19 यात्री घायल हुए हैं। 4 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में अब्दुल सत्तार (55 वर्ष), अब्दुल नूर (58 वर्ष), सथन्नी घूता कोरकू, सुरेश चिंताराम निहाल, रामदास चुन्नीलाल, मीना अशोक धोबी (55 वर्ष), अशोक तुलसीराम धोबी (60 वर्ष), हेमलता पति राजेश मालाकार (35 वर्ष), सुरेंद्र ब्रदीप्रसाद सोहनी (75 वर्ष), अदिति अमरसिंह के नाम शामिल है।छीपाबड़ थाना प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों का उपचार जारी है। हादसे का कारण पता कर रहे हैं। वहीं बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर मोबाइल से बात कर रहा था, जिस कारण हादसा हुआ।