जिन्हें टिकट नहीं मिल सकेगा, उन्हें एडजस्ट करेंगे : पटवारी

रामबाई ने पटवारी से कहा – यदि कांग्रेस उन्हें टिकट देती है तो पथरिया सीट आसानी से कांग्रेस निकाल लेगी

दमोह – इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट न पाने वाले कांग्रेस नेताओं पर पार्टी का विशेष फोकस है। पार्टी ने तय किया है, जिन्हें टिकट नहीं मिला, उन्हें सरकार बनने पर कहीं न कहीं एडजस्ट किया जाएगा। दमोह में जीतू पटवारी ने कहा, टिकट की मांग करने वाले नेता टिकट पाने के योग्य होते हैं, पर टिकट एक ही को दिया जाता है। इसका मतलब यह नहीं कि अन्य टिकट के पात्र नहीं हैं। ऐसे नेताओं को सरकार बनने पर उचित पद दिया जाएगा।
बुंदेलखंड के चुनाव प्रभारी पटवारी के इस बयान को दमोह कांग्रेस से जोड़कर देख रही है। बता दें, कांग्रेस में दमोह से विधायक की दावेदारी करने वालों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में दावेदारों को कहीं न कहीं पटवारी ने साधने की कोशिश की है।

रामबाई से मुलाकात

मानसभवन में कार्यक्रम के बाद जीतू पटवारी बसपा विधायक रामबाई से मिलने उनके घर गए। उनसे कुछ देर से चर्चा की। इसके बाद भोपाल रवाना हो गए। सूत्र बताते हैं, रामबाई ने पटवारी से कहा कि यदि कांग्रेस उन्हें टिकट देती है तो पथरिया सीट आसानी से कांग्रेस निकाल लेगी।