कमलनाथ ने दिया वचन, कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को 1500 रू. महीना

00 रू. में रसोई गैस का सिलेण्डर देगे: कमलनाथ

पिपरिया/ भोपाल – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ ने पिपरिया में वचन दिया है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार महिलाओं को 1500 रुपए महीने प्रदान करेगी। उन्होंने रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपए हमें उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
पिपरिया पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि यह क्षेत्र छिंदवाड़ा से जुड़ा हुआ है, इसलिए पिपरिया आकर हमेशा खुशी तो होती है, परंतु दुख भी होता है, क्योंकि पड़ोस में होते हुए भी छिंदवाड़ा तो विकास की रफ्तार में आगे निकल गया, लेकिन पिपरिया कहीं ना कहीं पीछे छूट गया, मैंने आप सब से हमेशा निवेदन किया था कि इस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें और अपने क्षेत्र के विकास की रफ्तार को भी बढ़ायें, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया।


कमलनाथ ने कहा “मैं जब केंद्रीय मंत्री था तो कभी पिपरिया को नहीं भूला, मैंने यहां पर ओवरब्रिज सैंक्शन किया था, वाटर सप्लाई योजना के तहत 29 करोड़ रुपए की स्कीम सैंक्शन की थी। पिपरिया आज भी पिछड़ा हुआ है। प्रदेश में 18-19 वर्षों से भाजपा की सरकर है, प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं, किसान खाद, बीज, बिजली, पानी, उचित मूल्य के लिए दर-दर भटक रहा है। शिवराज जी का घोषणाओं से पेट नहीं भरता, 20 हजार से अधिक की घोषणाएं उन्होंने की जो वे भूल गये और विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब वे नयी घोषणाएं करते जा रहे हैं, घोषणाओं के नारियल जेब में रखे रहते हैं, जब मन हुआ, नारियल फोड़ देते हैं और प्रदेश की भोली भाली जनता को भ्रमित करने का कम कर रहे हैं।”


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारा पिपरिया का और प्रदेश का अन्नदाता किसान तभी मजबूत होगा, जब वहां की स्थानीय छोटी दुकान चलती हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर पिपरिया का विकास भी छिंदवाड़ा की तरह ही होगा।
कमलनाथ ने शिवराजसिंह चौहान से सवाल किया कि वे बतायें उद्योगपतियों को प्रदेश में बुलाते हैं, किंतु प्रदेश में उद्योग क्यों नहीं लगते। उद्योग इसलिए नहीं लगते क्योंकि निवेश टेलीविजन से नहीं विजन से और विश्वास से आता है, उद्योगपतियों को मप्र पर विश्वास ही नहीं है। किसानों को समय पर खाद, बीज, उपज का उचित मूल्य नहीं दे पा रही है सरकार, बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं, कर्ज लेकर अपने लोगों को उपकृत किया जा रहा है, जबकि इसी पैसे से अतिथि शिक्षकों, संविदाकर्मियों, आउटसोर्सकर्मियों को बहुत कुछ दे सकते हैं।


कमलनाथ ने कहा शिवराज जी मुझे गाड़ने की बात करते हैं, लेकिन मैं प्रदेश से महंगाई, बरोजगारी, किसानों की समस्या और भ्रष्टाचार को गाड़ने की बात करता हूं।


श्री नाथ ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस की सरकार में मैंने 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी, 27 लाख किसानों की कर्जमाफी की, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 600 रू. किया, हर जिले में गौशालाओं का निर्माण कराया, विभिन्न तरह के माफियाओं का समाप्त करने और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया, लेकिन भाजपा ने जनमत से चुनी हुई सरकार को संविधान की धज्जियां उड़ाकर लोकतंत्र की हत्या कर पीछे के दरवाजे से गिरा दिया।


श्री नाथ ने कहा कि शिवराज सिंह मुझसे 15 महीनों का हिसाब मांगते हैं, मैं हमेशा कहता हूं कि शिवराज जी मैं तो अपनी सरकार का हिसाब देने के लिए तैयार हूं, परंतु आप अपने 18 वर्षों का हिसाब जनता को कब देंगे? वे बतायें प्रदेश की जनता को 18 सालों में क्या दिया? महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, आपने घर-घर शराब दी, भर्ती घोटाला, माफियाराज और बाल अपराध दिया, वे बतायें 160 से ज्यादा जगहों पर भाजपा की विकास यात्रा का विरोध क्यों हुआ? भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के साथ घोषणाओं के नाम पर केवल छलावा करती आ रही है।


श्री नाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर प्रदेश का विकास कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी। कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं को 1500 रू. महीना और घरेलू गैस सिलेण्डर 500 रू. में दिया जायेगा। पिपरिया को मैंने हमेशा छिंदवाड़ा से कम नहीं समझा है, परंतु दुख होता है कि छिंदवाड़ा में जहां हजारों किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बन गई, बड़े-बड़े हाईवे बन गए, उद्योग लगे, वहीं पिपरिया मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी परेशान हो रहा है।


श्री नाथ ने कहा कि केंद्र में मोदी जी भी पीछे नहीं है, 10 साल होने जा रहे हैं, केंद्र में उनकी सरकार है अब वह किसानों की बात नहीं करेंगे, नौजवानों की बात नहीं करेंगे। ध्यान मोड़ने के लिए कभी पाकिस्तान, सर्जिकल स्ट्राइक और कभी राष्ट्रवाद की बात करेंगे और कहते हैं 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मोदी जी अगर आप कभी स्कूल गए हैं, तो जिस स्कूल में आप पड़े हैं वह कांग्रेस ने ही बनाया है। शिवराज सिंह चौहान जिस स्कूल और कॉलेज में पड़े हैं वह भी कांग्रेस ने ही बनवाये हैं। अब तो मोदी जी केंद्र के 10 साल और शिवराज जी प्रदेश के 18 सालों का हिसाब दीजिए।


श्री नाथ ने कहा कि आप लोगों ने तमाम मांगें मेरे सामने रखी, बांध की हो या फोरलेन सड़क की मांग हो, आज आप सब से कहना चाहता हूं कि पानी की बात हो सड़क की बात हो कॉलेज की मांग हो सभी मांगों को हम मिलकर पूरा करेंगे, छिंदवाड़ा का उदाहरण आप सबके सामने हैं, जहां 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे हुआ करते थे, आज छिंदवाड़ा की देशभर में एक अलग पहचान है, वैसे ही मैं चाहता हूं हमारे पिपरिया की भी देश में पहचान बने। इसलिए आप सब मेरे हाथ मजबूत करें हम सब मिलकर पिपरिया के विकास का एक नया अध्याय शुरू करेंगे। यदि आप सब ने ठान लिया तो पिपरिया का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा में लहराएगा इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया विधायक सुनीता पटेल, विधायक संजय शर्मा, देवेंद्र पटेल, श्रीमति विभा पटेल, पूर्व विधायक सुरेश राय, सविता दीवान, सतपाल पलिया सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।