इंदौर में मंत्री तुसली सिलावट के भाई सुरेश सिलावट का फेसबुक हैक करने का मामला सामने आया है। जिसमें कई लोगों से पैसे की मांग की गई है। सुरेश सिलावट अतिरिक्त संचालक है और आशंका है कि कुछ लोग पैसे दे भी चुके हैं। इसकी जानकारी खुद सिलावट ने अपने फेसबुक पर दी है।

आज कल ऐसी घटनाएँ हर रोज़ सुनने को मिल रही हैं। आज यह खबर आयी है तुलसी सिलावट के भाई की और से।