उनकी देशभक्ति पर संदेह नहीं किया जा सकता

देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने एक बयान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. उन्होंने कहा कि गांधीजी की हत्या एक अलग मुद्दा है, लेकिन जहां तक उन्होंने गोडसे को समझा और पढ़ा है, वह भी देशभक्त था. त्रिवेंद्र रावत ने आगे कहा कि वह गांधीजी की हत्या से सहमत नहीं हैं.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, उनकी देशभक्ति पर संदेह नहीं किया जा सकता है.